पिथौरागढ़। धारचूला से पिथौरागढ़ को आ रहे एक कैंटर में कालिका के समीप बोल्डर गिर गया। इस हादसे में कैंटर चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को धारचूला में सामान उतारकर कैंटर संख्या यूके 04सीसी 0071 पिथौरागढ़ की ओर आ रहा रहा था। इसी दौरान कालिका के समीप अचानक पहाड़ी से गिरा पत्थर छत को फाड़ते हुए कैंटर के भीतर गिर गया। सैकड़ों मीटर की ऊंचाई से गिरे पत्थर की चपेट में आने से चालक अमित खर्कवाल निवासी चंपावत और दीपक चंद्र पाठक निवासी दशौली की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में एक अन्य व्यक्ति भी था जो बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर धारचूला से थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों मृतकों के शवों को धारचूला ले जाकर मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।