पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ के चीता में तैनात कांस्टेबल बलवन्त सिंह व भूपेन्द्र सिंह द्वारा रोडवेज स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति धर्मपाल रस्तोगी 74 वर्ष, निवासी कालाढूंगी रोड रतनकुंज हल्द्वानी जिला नैनीताल को थाने लाया गया, जिसके द्वारा अपने बैग में भारी मात्रा में रुपए ले जाए जा रहे थे। धर्मपाल रस्तोगी के पास से बरामद रुपयों की भारतीय स्टेट बैंक सिमलगैर ले जाकर धर्मपाल रस्तोगी की मौजूदगी में मशीन से गिनती करवाई गयी तो कुल- 26,73,160 रुपए मिले, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर धर्मपाल रस्तोगी द्वारा बताया गया कि यह पैंसे उसके मालिक हल्द्वानी के ज्वैलर्स के हैं, और वह जो सोना उन्होंने पिथौरागढ़ में बेचा था उसके रुपए लेकर जा रहे हैं। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया परन्तु उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एसआई बसन्त पंत द्वारा अग्रिम जांच हेतु बरामदा पैंसो को धर्मपाल रस्तोगी उपरोक्त, प्रभारी निरीक्षक श्री मोहन चन्द्र पाण्डे व उप निरीक्षक बबीता टम्टा की मौजूदगी में कब्जे पुलिस लेकर पैंसों को उसी बैग में रखकर सील किया गया तथा घटना की सूचना फोन के माध्यम से आयकर विभाग के अधिकारियों को दी गई जिनके द्वारा जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।