पिथौरागढ़। नवंबर माह दक्षिण कोरिया में आयोजित 15वीं ए‌शियन शूटिंग चैंपियनशिप के 10मीटर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीतने वाली पिथौरागढ़ की बेटी यशस्वी गुरुवार को अपने गृह जनपद  पहुंची। यशस्वी का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी यशस्वी जोशी स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक जीत चुकी है। यशस्वी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण पदक, पांच कांस्य और तीन पदक और नेशनल प्रतियोगिता में छह पदक प्राप्त किए। अब इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया है। बृहस्पतिवार को यशस्वी के पिथौरागढ़ पहुंचने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनका नगर के प्रवेश द्वार ऐंचोली में स्वागत किया। बजरंग दल के सोनम पांडेय और विहिप के जगदीश पांडेय के नेतृत्व में ऐंचोली से उनके घर चंडाक तक वाहन रैली निकाली। यशस्वी के पिता एवं कोच और बुल्स आई एकेडमी के संचालक मनोज जोशी नेशनल शूटर हैं। बुल्स आई एकेडमी के उपाध्यक्ष राजेश मोहन उप्रेती, गिरीश पाटनी आदि ने खुशी व्यक्त की है। कांग्रेस नेता दीपक लुंठी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी यशस्वी का स्वागत कर उन्हें बधाई दी।