पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ बेड़ा गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव पानी की टंकी के पास पड़ा मिला। राजस्व पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को बेड़ा निवासी रमेश राम ने उनके बड़े भाई चनर राम(42) पुत्र देव राम की हत्या कर शव पानी की टंकी के पास फेंकने की सूचना राजस्व विभाग को दी। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कहा जा रहा है कि बुधवार की रात चनर राम नामकरण की पार्टी में गया था सुबह पानी की टंकी के पास उसका शव पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि मौत के कारणों की जांच के लिए कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। चनर राम मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता था। चरन राम का बेटा दसवीं में जबकि बेटी सात में पढ़ती है। मां की पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत से बेसहारा हुए दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।