धारचूला(पिथौरागढ़)। व्यास घाटी के गुंजी के ग्रामीणों ने धारचूला मुख्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान सुरेश सिंह गुंज्याल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्राम सभा की चरागाह भूमि पर अवैध तौर पर सेना तथा सरकारी विभागों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सीमांकन की मांग की।
गुंजी प्रधान सुरेश गुंज्याल, सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल,पूर्व प्रधान जसमा गुंज्याल सहित सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह गुंज्याल ने कहा कि आर्मी 18 ग्रेनेडियर द्वारा बिना अनुमति के गुंजी के चारागाह में लोहे की रेलिंग लगाकर तारबाड़ कर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों की धार्मिक पौराणिक महत्व की भूमि तथा चारागाह पर कब्जे को ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा एजेंसियों तथा सरकारी विभागों को आवंटित की गई भूमि के सीमांकन करने के साथ ही अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है। उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।ज्ञापन देते समय सुरेश सिंह, लक्ष्मी गुंज्याल, जसमा गुंज्याल, लाल सिंह,गजेंद्र गुंज्याल, पदम् गुंज्याल, अमन गुंज्याल, भीम गुंज्याल, रघु गुंज्याल आदि लोग मौजूद रहे।