धारचूला(पिथौरागढ़)। 22 नवंबर को धारचूला नगर के गांधी चौक में भीषण अग्निकांड से 14 दुकानें जलकर राख हो गई थी। पीड़ित व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों को बनाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में नगरपालिका ने अग्निकांड की जांच होने तक निर्माण कार्य नहीं करने के लिए व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया है। अधिशासी अधिकारी पीएस बोरा ने बताया कि जांच होने तक किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। लेकिन व्यापारियों के द्वारा गैर कानूनी तौर पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं पीड़ित व्यापारियों ने अग्निकांड के बाद आर्थिक हालात खस्ताहाल होने से परिवार की जरूरतों को पूरा करना भी मुश्किल होना बताते हुए नगरपालिका के रवैये को लेकर नाराजगी जताई है।