धारचूला(पिथौरागढ़)। जौलजीबी मेले में आए 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक देवलथल के चौपाता गांव का रहने वाला था।
जौलजीबी बाजार में शनिवार सुबह सफाई के दौरान सफाई कर रहे कर्मी ने युवक को बाजार में दुकानों के समीप पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा 108 कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे फार्मेसिस्ट हरीश सिंह ऐरी ने जांच की तो युवक की धड़कन बंद थी। इसके बाद 108 की मदद से युवक को सीएचसी धारचूला लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली धारचूला के प्रभारी उप निरीक्षक बीसी मासीवाल ने बताया कि मृतक युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान 28 वर्षीय संजय बोरा पुत्र प्रेम सिंह बोरा चौपाता देवलथल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर एमके जायसवाल ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के चलते मृतक युवक का डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के लिए शव को पिथौरागढ़ भेजा जाएगा। युवक का शव सीएचसी धारचूला के मोर्चरी में रखा गया है।