पिथौरागढ़। क्रीडा स्थल झौलखेत रियांसी , वड्डा, पिथौरागढ़ में आयोजित जय चौमू बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मानस कॉलेज ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पिथौरागढ़ तथा पुनेठा इलेवन के बीच शानदार क्रिकेट मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मानस कॉलेज की क्रिकेट टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान में 152 रन बनाए मानस कॉलेज की तरफ से कॉलेज कैप्टन तपिश सौन ने 64 रन तथा अनीश चंद ने 35 रन बनाए और तीन विकेट चटकाये। अनीश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जवाब में पुनेठा इलेवन की टीम 14 ओवरों में मात्र 107 रन ही बना सकी। इस उपलब्धि पर मानस कॉलेज के चेयरमैन डॉ अशोक कुमार पंत निदेशक इं. देवाशीष पंत विभागाध्यक्ष अकादमी अंशुल पंत, मैनेजर एचआर योगेश भट्ट , अनिल शर्मा सहित समस्त संकायों के प्रवक्ताओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई हैं। महाविद्यालय की क्रिकेट टीम को प्रवक्ता प्रकाश कुमार तथा संजय सिंह सौन के दिशा निर्देशन में क्रीडा स्थल भेजा गया।