पिथौरागढ़। पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम टिहरी गढ़वाल में 26 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-17 बालक वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पिथौरागढ़ की क्रिकेट टीम कप्तान साहिल रावत के नेतृत्व में रवाना हो गई है। टीम का चयन पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी पूर्व क्रिकेटर दिनेश जोशी की देखरेख में स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। चौदह सदस्यीय टीम में साहिल रावत (कप्तान), चंद्रमोहन सिंह, पीयूष रावत, शुभम भंडारी, शिवम धामी, आयुष पांडेय, विवेक भट्ट (विकेट कीपर), सौम्य टम्टा, तनुज खड़ायत, तनुज महर, रोहित सिंह, अभिषेक थापा, निशांत बिष्ट, पीयूष राज शामिल हैं। टीम मैनेजर एवं कोच पूर्व क्रिकेटर दिनेश चंद्र जोशी हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी जगत सिंह मेहरा, क्रिकेट एसोसिएशन के दिनेश जोशी, सचिव उमेश चंद्र जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, दिनेश चंद्र भट्ट, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, रवींद्र डसीला, सुनील शाह, हेमा मेहता, अभय जोशी, राज कुमार शाह, राजिंदर सिंह गुरौं, पारस मुंडेला, कैलाश कोरंगा आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।