पिथौरागढ़। रविवार की देर रात अपनी कार से पिथौरागढ़ से डीडीहाट को रवाना हुए ग्रामीण बैंक डीडीहाट के शाखा प्रबंधक और कैशियर लापता हो गए है। दोनों के डीडीहाट नहीं पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस ढूंढखोज में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण बैंक के कर्मचारी रविवार को हल्द्वानी में एक इवेंट में शामिल होकर वापस लौटे थे। डीडीहाट बैंक के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव अन्य कर्मचारियों को पिथौरागढ़ में उतार कर रात 10:30 बजे डीडीहाट के लिए रवाना हुए लेकिन वे डीडीहाट नहीं पहुंचे। सुबह दोनों के बैंक में नहीं पहुंचने पर उनके लापता होने का पता लगा। ग्रामीण बैंक की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कनालीछीना थाना और डीडीहाट थाना पुलिस दोनों बैंक कर्मियों की खोज में जुट गई हैं। सर्विलांस में उनके मोबाइल की लोकेशन हचीला और मिर्थी में मिली है। बैंक कर्मी भी खोजबीन में जुटे हैं।