टिहरी। टिहरी के बालगंगा रेंज में एक किशोर पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर अपना निवाला बना लिया है। गुलदार की धमक से स्थानीय ग्रामीण खौफजदा हैं। टिहरी के बालगंगा रेंज के मयकोट गांव में गुलदार ने एक किशोर को निवाला बनाया। बताया जा रहा कि 12 वर्षीय किशोर गांव के पास से ही खेलकर घर लौट रहा था। तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। किशोर का नाम अरनव चंद रमोला पुत्र रणबीर चंद रमोला बताया जा रहा है। गुलदार के हमले में किशोर की मौत से लोगों में खासा आक्रोश है, उन्होंने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं रेगुलर पुलिस, राजस्व पुलिस और वन विभाग की मदद से रात 2:30 बजे अरनव का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया है।