धारचूला(पिथौरागढ़)। पूर्ति विभाग ने धारचूला के आधा दर्जन गांवों में शीतकाल का राशन वितरण कर दिया है।
व्यास घाटी के चीन सीमा के 6 गांवों में विंटर का राशन वितरण नहीं होने की जानकारी के बाद उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी ने तत्काल डीएसओ को राशन वितरण का आदेश दिया था।
एफजीआई पी एस बोनाल राशन की गाड़ी लेकर गुंजी पहुँचे और ग्रामीणों को राशन वितरण किया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुंजी की सरपंच लक्ष्मी गुंज्याल,रोंकांग प्रधान अंजू रोंकली और पूर्व प्रधान जसमा गुंज्याल ने उपजिलाधिकारी का आभार प्रकट किया है।
बता दें व्यास घाटी के 7 गांवो में अंतिम गांव कुटी को छोड़कर बाकी 6 गांव रोकांग, नाबी, गुंजी, नप्लचु, गर्ब्यांग और बुदि के लगभग 100 परिवार बीआरओ के सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने, मवेशियों और अन्य रोजगार के लिए 12 महीनों गांव में ही रहते है।
एफजीआई पी एस बोनाल ने बताया कि 6 गांव के 155 राशन कार्ड धारक लगभग 557 यूनिट को विंटर का 6 महीने और तीन महीने अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का राशन वितरण कर दिया है। एफजीआई बोनाल ने बताया कि कुल 155 राशन कार्ड धारक जिसमें एपीएल 53,बीपीएल 79 और अंत्योदय 23 कार्ड धारक को चावल 200 कुंटल, गेंहू 100 कुंटल और चीनी 5 कुंटल का वितरण हो चुका है।