पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में सभी उप जिलाधिकारियों, नगर निकायों के अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम व नगरों में स्थापित पार्किंग स्थलों के सदुपयोग को लेकर जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारियों को जनपद के नगरों में सोर्स सेग्रीगेशन यानि गीले एवं सूखे कूड़े को घरों पर ही अलग-अलग किये जाने संबंधी कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे गीले एवं सूखे कूड़े को घर पर ही अलग-अलग करने के बाद कूड़ा वाहन को उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे नगर क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नगर निकायों द्वारा किए जा रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि उप जिला अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में होटल एवं होमस्टे चला रहे संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें कंपोस्ट पिट बनाने के लिए प्रेरित करें ताकि वे होटलों व होम स्टे के गीले कूड़े से खाद बनाकर गीले कूड़े को सदुपयोग में ला सकें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता समितियों को क्रियान्वित किया जाए ताकि ग्रामों में प्लास्टिक कूड़े का एक ही स्थान पर एकत्रीकरण हो। उन्होंने कहा कि ग्रामों में एकत्रित प्लास्टिक कूड़े को कॉम्पेक्ट किए जाने हेतु संबंधित स्थान पर पहुंचाये जाने की भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि धार्मिक स्थलों का कूड़ा कचरा नदियों में न बहाया जाए, इस संबंध में धार्मिक स्थल समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए जाए। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अधिकारी को निर्देश दिए कि मीट की दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो इस हेतु चालान की कार्यवाही बढ़ाई जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्रों में बने पार्किंग स्थलों को सदुपयोग में लाया जाए। कहा कि वाहन पार्किंग स्थल में ही पार्क होने चाहिए। इस संबंध में टैक्सी यूनियन से भी वार्ता कर ली जाए। बैठक में उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी,अनुराग आर्य, सुंदर सिंह, भगत सिंह फोनिया व अनिल कुमार शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य व नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।