पिथौरागढ़। सामाजिक कार्यकर्ता एवम पूर्व सभासद भुवन जोशी ने गुरुवार को अपनी बिटिया के 25 वें जन्मदिवस पर रक्तदान किया। भुवन जोशी अपनी बिटिया के नवें जन्म दिवस से हर वर्ष रक्तदान करते आ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने 16 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा है कि बिटिया के जन्म दिवस पर रक्तदान करके जो खुशी मिलती है उसे वे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लोगों को भी अपने जीवन के खास मौकों पर रक्तदान कर दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। बिटिया के जन्मदिन पर रक्तदान करने के इस कार्य के लिए लोगों ने उनकी सराहना की है।