पिथौरागढ़। जिले के तीन विकास खंडों के तीन न्याय पंचायतों में आज एक साथ दो दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। पहले दिन गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव बनाने पर जोर दिया गया। मास्टर ट्रेनर्सो ने कहा कि ग्राम पंचायतों की कार्ययोजनाओं में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सक्षम बनाने की झलक दिखाई देनी चाहिए।
जिले के विकास खंड पिथौरागढ़ के जाख, विकास खंड मूनाकोट के गाड़गांव, विकास खंड कनालीछीना के पाली में एक साथ न्याय पंचायत स्तरीय दो दिनी प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। जाख, गाड़गांव, पाली में दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया।
पंचायतीराज उत्तराखंड द्वारा आयोजित इन प्रशिक्षणों का संचालन सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ कर रही है। संस्था के मास्टर ट्रेनर्सो ने आज नौ में से पांच सतत् विकास लक्ष्यों पर अपने व्याख्यान दिए। उन्होंने कहा कि ग़रीबी मुक्त तथा उन्नत आजीविका गांव की संरचना पंचायतों को करनी है। इसके लिए पंचायतों को खुले दिमाग से आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि स्तर पर ग़रीबी का उन्मूलन करने के लिए ग्राम पंचायतों को नयी सोच के साथ कार्य योजना तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इस कार्य में प्रमुख भूमिका पंचायतें ही उठा सकती है।
मास्टर ट्रेनर्सो ने कहा कि कृषि, उद्यान, डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन से हम गांव तथा गरीबों की तकदीर बदल सकते है। इसके लिए आज से ही पंचायतों को प्रमुख भूमिका में निभानी होगी। जाख न्याय पंचायत में जिला पंचायतराज अधिकारी हरीश चंद्र आर्या ने कहा कि ग्राम पंचायतों को नौ लक्ष्यों को धरातल पर उतारने के लिए योजना बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग़रीबी उन्मूलन के लिए सबसे पहले हमें गांव को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि 20030 तक इन लक्ष्यों पर ग्राम पंचायतों को खड़ा करना है।
विकास खंड पिथौरागढ़ में जाख न्याय पंचायत में जाख की ग्राम प्रधान रेखा देवी, रावल गांव के प्रधान चन्द्र सिंह, मेलढुंगरी के प्रधान प्रकाश जोशी, विकास खंड कनालीछीना के न्याय पंचायत पाली में कोठली की ग्राम प्रधान माधवी देवी, विकास खंड मूनाकोट के न्याय पंचायत मड़मानले में मड़मानले की ग्राम प्रधान उषा कोहली, धुर्चू की ग्राम प्रधान नरेंद्र चंद ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जाख में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक कुमार, सोनिका कोहली पाली में सहायक खंड विकास अधिकारी नवीन चन्द्र तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत लक्षमण सिंह ग्वाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी योगेश पांडे, ग्राम विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह धामी, मडमानले में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महिपाल कोहली, ग्राम विकास अधिकारी जीवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।