पिथौरागढ़। पीजी कालेज पिथौरागढ़ के 23 वर्षीय छात्र की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक छात्र अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
मुनस्यारी के सैणराथी गांव निवासी यशवंत सिंह मेहता पुत्र बलवंत सिंह मेहता पिथौरागढ़ महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार की शाम जब वह बाइक से अपने घर लौट रहा था तभी क्वीटी के समीप बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आईं। उसे प्राथमिक उपचार के लिए तेजम अस्पताल ले जाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रविवार की सुबह हायर सेंटर ले जाने के लिए जैसे ही छात्र को वाहन में रखा गया उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे से यशवंत के माता-पिता और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।