पिथौरागढ़। रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये उत्तराखंड टीम में जनपद पिथौरागढ़ से हिमांशु बिष्ट का चयन हुआ है। कनालीछीना ब्लाक के डुंगरी गांव निवासी हिमांशु को बतौर लेग स्पिनर टीम में जगह मिली है।हिमांशु मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है । हिमांशु के चयन से जिले में खुशी की लहर है। हिमांशु का तीनों फार्मेट में चयन होना उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। हिमांशु इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत व माता पिता का आशीर्वाद एवं एसोसिशन को देते है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के लिये उत्तराखण्ड टीम 9 दिसम्बर को नागालैंड के लिये रवाना हो गयी है। जहां टीम को 13 दिसम्बर से नागालेंड से अपना पहला मुकाबला खेलना है। फिर उड़ीसा से 20 दिसम्बर से एवं हिमांचल प्रदेश से 27 दिसम्बर से व बंगाल से 3 जनवरी से व उत्तर प्रदेश से 10 जनवरी से व बड़ोदा से 17 जनवरी से एवं हरियाणा से 24 जनवरी 2023 से खेलना है। श्री जोशी ने बताया कि इससे पहले हिमांशु मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी एवं विजय हजारे बोर्ड ट्रॉफी में भी उत्तराखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व कर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिये जनपद से चयन होने पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं पदाधिकारियों का कहना है कि एसोसिएशन के लिये ये गौरव का पल है । हिमांशु पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भटट, युवा क्रिकेटर आयूष जोशी, पूर्व क्रिकेटर कैलाश चंद, हरीश जोशी, नवीन पुनेठा, अभय जोशी, रवि डसीला, दिनेश चंद्र जोशी, महेन्द्र सिंह, हेमा मेहता, प्रकाश दिगारी, राजिंदर गुररौ, सुनील शाह अंशुल डांगी, राजेश रावत, कैलाश कोरंगा, पारस मूंडेला एवं जिला ओलंपिक संघ ने उनके टीम उत्तराखण्ड में उनके चयन पर खुशी जाहिर की है एवं हिमांशु के उज्जवल भविष्य की कामना की है।