पिथौरागढ़। आज जनपद पर 17 कुमाऊं के पूर्व सैनिकों ने युद्ध दिवस भदोरिया 1971 की 50वी वर्षगांठ बेहद हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। पलटन के कैप्टन विक्रम बम, सूबेदार राम सिंह, हवलदार गोपाल सिंह जो युद्ध के साक्षी थे उनके द्वारा इस दिवस की विधिवत शुरुआत की गई। सर्वप्रथम 1971 की लड़ाई में पलटन के सभी शहीद सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात युद्ध गान गाकर युद्ध सम्मान दिवस की शुरुआत की गई।
हर्ष उल्लास के साथ आज इस समारोह पर पूर्व सैनिकों द्वारा यहां इस युद्ध के वीरता का बखान किया गया। वहीं सैन्य अनुभवों को भी आपस में साझा किया गया।
जनपद पर इस प्रकार के आयोजन जहां सैन्य एकता की मिसाल बन रहे हैं वही सैनिकों को उनकी यूनिट के उन पुराने पलों को दोबारा जीने का एक सुखद एहसास साफ तौर पर देखा जा सकता है।
आज के इस खास दिन पर पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा 17 कुमाऊं के सभी सैन्य परिवारों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
आज इस समारोह में कैप्टन विक्रम सिंह बम, सूबेदार राम सिंह, बिशन सिंह, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजय कोहली समेत अनेकों पूर्व सैनिक शामिल हुए।