पिथौरागढ़। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने पर प्रशासन ने दुकानदारों का 5500 रुपए का चालान किया।
सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित होने के बावजूद पिथौरागढ़ में कुछ दुकानदार सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं। तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व और नगरपालिका की टीम ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न दुकानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करते पाया गया। सिंगल यूज़ प्लास्टिक मिलने पर टीम ने संबंधित दुकानदारों का चालान किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने दुकानदारों को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण और मानव दोनों के लिए घातक है इसको देखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। यदि किसी भी दुकान में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।