पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के चमाली डुंगरी रावल सड़क में रविवार की लगभग 6 बजे एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार जगत सिंह बेलाल पुत्र प्रताप सिंह बेलाल उम्र 40वर्ष निवासी ग्राम चमाली की मौके पर ही मौत हो गई। उमेश रावत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चमाली और भरत सिंह रावत दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार पंकज चंदोला पुलिस और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल भरत सिंह रावत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरे घायल का जिला चिकित्सालय में ही उपचार किया जा रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से चमाली गांव में शोक की लहर है।