पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में पौष के पहले रविवार से बैठकी होली का आगाज हो गया है। पहले रविवार को होली गायन के शौकीनों ने मानस मंदिर में विभिन्न रागों पर आधारित होली गीत प्रस्तुत किए। बैठक में भास्कर कर्नाटक, सुरेश कर्नाटक, शंकर पंत, अशोक पंत, दिनेश उपाध्याय, मोहन लाल वर्मा, मनीष पंत, योगेश भट्ट, प्रियतोष, द्वारिका प्रसाद पांडे ने राग काफी, पीलू, कल्याण, शिवरंजिनी और जंगला काफी में होली गायन किया। वीडीओ –