पिथौरागढ़। सैनिक परिषद की बैठक में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा जिले में भव्य सैनिक संग्रहालय तथा फोटो गैलरी सभागार बनाने की मांग जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। उन्होंने शहीदों और वीरता पदक प्राप्त सैनिकों की फोटो उनके क्षेत्रों के विद्यालयों में लगाने की मांग भी जिलाधिकारी से की। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में शहीदों के चित्र लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सैन्य सुविधाओं, सीएसडी और ईसीएचएस संबंधी मांगों को भी प्रमुखता से डीएम के सम्मुख रखा गया। बैठक में शहीद भुवन चंद्र भट्ट की माता कलावती देवी द्वारा अपने बेटे की स्मृति में वड्डा सुवाकोट सड़क मार्ग पर एक शहीद स्मारक बनाने की मांग की। इस पर डीएम ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित सिंह, उपाध्यक्ष मयूख भट्ट, विशेष सलाहकार दिवाकर सिंह बोहरा तथा क्षेत्र संयोजक शेर सिंह आदि उपस्थित रहे।