पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति की अध्यक्ष उमा पांडेय के नेतृत्व में वंचित आंदोलनकारी जिलाधिकारी से मिले। सभी ने जिलाधिकारी से शीघ्र सूची जारी करने की मांंग उठाई।
समिति की अध्यक्ष उमा पांडेय ने जिलाधिकारी से कहा कि जिले के वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारी घोषित करने की मांग को लेकर पिछले वर्ष तीन माह तक आंदोलन किया था। एक साल बीतने के बाद भी आंदोलनकारियों की सूची जारी नहीं की गई है। जिला महामंत्री जगदीश चंद्र जोशी ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों के आवेदनों को निस्तारण के लिए शासन को भेजने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र सूची शासन को भेजने की बात कही। जिलाधिकारी से मिलने वालों में उपाध्यक्ष गोविंद बोहरा, जिला मंत्री सोनू वर्मा, भीम सिंह कार्की, बलदेव पंगरिया, सुरेंद्र सिंह आदि वंचित आंदोलनकारी शामिल रहे।