पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी, पिथौरागढ में खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। खेल दिवस के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन दिवान सिंह वल्दिया रहे। बच्चों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के चैयरमैन डॉ अशोक कुमार पन्त द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया साथ ही विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा वन्दना प्रस्तुत की गयी।
इसके पश्चात विद्यालय की दोनों शाखाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। खेल दिवस पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ० पन्त ने बच्चों के जीवन में खेल की भूमिका एवं इसके महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विद्यालय के चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने हैड गर्ल कृतिका तिवारी एवं हैड ब्वाय दिव्यम पुनेठा के नेतृत्व में मानस बैण्ड की धुन पर खेल प्रांगण में मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट में विजेता हाउस की ट्राफी रमन हाउस ने जीती। छात्राओं के वर्ग में सर्वाधिक स्वर्ण पदक विजेता दीपा मेहता रही एवं छात्रों के वर्ग में विजेता नितेश चन्द रहे। विद्यालय की मानस विहार शाखा में सर्वश्रेष्ठ पदक विजेता की ट्राफी बोस हाउस ने जीती तथा सिटी कैम्पस शाखा में सर्वश्रेष्ठ पदक विजेता की ट्राफी भाभा हाउस ने जीती। मुख्य अतिथि कैप्टन दिवान सिंह वल्दिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर कै वल्दिया ने विजेताओं एवं छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुशासन एवं निरन्तर प्रयास से व्यक्ति आसमान की ऊंचाईयाँ अवश्य छूता है।
विद्यालय की अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट, वित्त निदेशक देवाशीष पन्त, प्रधानाचार्या मानस विहार सुनीता रावत प्रधानाचार्य सिटी कैम्पस बेला भटट, एम०सी०एस०टी०एम० के एचआर योगेश भट्ट, एम०सी०एस०टी०एस० के एच०ओ०डी० अंशुल पन्त, पी०टी०ए० चेयरमैन के०सी०कसन्याल अन्य पी०टी०ए० सदस्य एवं एम०सी०एस०टी०एम० का स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हैड मिस्ट्रेस लक्ष्मी बोरा चौहान ने किया। कार्यक्रम का समापन अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट ने सभी का धन्यवाद करते हुए किया।

