पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में शहीद हुए तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों समेत 16 सैन्य कर्मियों को मेजर एकलव्य एकेडमी में एक शोक सभा का आयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में इस अपूरणीय क्षति पर उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करने के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

संगठन के सचिव सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर ने दुख की इस घड़ी में ज़िले के पय्याँपौड़ी निवासी शहीद रविंदर सिंह थापा के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए संगठन के माध्यम से किसी भी सहायता हेतु तत्पर रहने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि वर्तमान में संचार माध्यम (मीडिया)- टेलीविजन, समाचार पत्रों में देश सेवा के दौरान जान गवाने वाले जवानों के लिए मृत या मौत जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जो की अशोभनीय तथा दुखद है। इसके लिए अधिसूचना के आधार पर शहीद एवं शहादत से सम्बोधित करने एवं राजनीतज्ञों द्वारा भी सेना के प्रति अपशब्द बोलकर सैनिकों के कर्तव्यपरायण, सम्मान, शौर्य के विरुद्ध ना बोलने तथा सेना के लिए सही शब्दों तथा भावनाओं को प्रस्तुत करने के लिए मर्यादित भाषा का प्रयोग करने के लिए सभी को प्रेरित करने हेतु दोनों सदनों राज्य सभा तथा विधान सभा के सभापति एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ज्ञापित कर अनुरोध किया गया है। इस श्रद्धांजलि सभा पर मेजर ललित सामंत, कै. टेक बहादुर, सूबेदार मेजर देव सिंह भाटिया, पूर्व सैनिक मयूख भट्ट, राजेंद्र बल्लभ जोशी, प्रदीप रावत, सु.मे. भूपेंद्र बोरा आदि शामिल रहे। धारचूला के पूर्व सैनिक संगठन के सचिव चंचल सिंह ऐरी के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।