पिथौरागढ़। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 25 दिसंबर को सुराज दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद की 64 न्याय पंचायतों में जनपद स्तरीय अधिकारियों को चौपाल आयोजित किए जाने के आदेश पारित किए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित न्याय पंचायतों में निर्धारित समय पर पहुंचकर जन समस्याओं को सुनें तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप में संबंधित ग्राम के संबंध में वांछित सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों से वार्ता कर संबंधित ग्राम की स्ट्रैंथ (मजबूती का आधार) वीकनेस( समस्याएं), अपॉर्चुनिटी( विकास की संभावनाएं) एवं थ्रेट(ग्राम के विकास में बाधक तत्त्व) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सूचना उपलब्ध कराएं ताकि सूचना शासन को उपलब्ध करायी जा सके।जिलाधिकारी रीना जोशी 25 दिसंबर को सुराज दिवस के अवसर पर विकासखंड पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत गुरना में स्थित पंचायत घर में आयोजित चौपाल में पूर्वाहन 11 बजे से प्रतिभाग करेंगी।