पिथौरागढ़। एसएसजे के पिथौरागढ़ परिसर में हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की विजय हुई। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के

रितिक पांडेय ने एनएसयूआई के दीपक सिंह को पराजित किया। विजेता उम्मीदवारों के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। नारायननगर कालेज में एनएसयूआई का परचम लहराया।