पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर माह में पिथौरागढ़ दौरे को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदि कैलाश और नारायण आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 11 व 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ भ्रमण का दौरा प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि 11अक्टूबर को प्रधानमंत्री आदि कैलाश और नारायण आश्रम जाएंगे। दूसरे दिन 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू हेलीकॉप्टर से ज्योलिंगकांग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आदि कैलाश और फिर नारायण आश्रम जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, धारचूला के एसडीएम दिवेश शाशनी भी वहां मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को देखते हुए पिथौरागढ़ शहर में सड़कों को सुधारने का काम तेज हो गया है।