देहरादून। राजधानी देहरादून में कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं ने अंकिता भंडारी के लिए सरकार से न्याय की मांग करते हुए अपने सिर मुंडवाए। राजधानी देहरादून में आज कांग्रेस महिला मोर्चा के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक सड़क पर उतरकर पैदल मार्च निकाला और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। सैकड़ों की संख्या में जुलूस की शक्ल में कूच कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। सरकार के विरोध में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रदेश महासचिव शिवानी मिश्रा थपलियाल ने सड़क पर बैठकर सिर मुंडवा लिया।