पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों द्वारा बनाई गई सीड राखी की प्रशंसा की है।
घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की बालिकाओं द्वारा रक्षाबंधन पर हाथों से बनी सीड राखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भेजी गई थी। जिसके जवाब में उन्होंने संस्था की बालिकाओं के नाम पत्र भेज कर उनके प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि संस्था की यह नायाब पहल बहुत सुंदर है और वह इससे अभिभूत हैं कि रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर पिथौरागढ़ की संस्था द्वारा उन्हें राखियां भेजी गई । उन्होंने लिखा है कि महिला शक्ति निश्चित ही भारत में नए युग का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस चीज के लिए हम सबको मिल कर कार्य करने होंगे। प्रधानमंत्री से पत्र प्राप्त कर संस्था के बच्चों में खुशी की लहर है और उनका मनोबल भी दोगुना हुआ है। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि बच्चों की मेहनत रंग लाई है और वह पूरी मेहनत से अपने लक्ष्यों को हासिल करने में लग गए हैं। उन्होंने कहा की संस्था लगातार नवीनीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों को नई दिशा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ये शब्द इसमें नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे। इस से पहले भारत के राष्ट्रपति और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी संस्था के कार्यों को सराहा जा चुका है। संस्था अध्यक्ष ने इसका श्रेय संस्था के बच्चों और स्वयंसेवकों को दिया है।