पिथौरागढ़। अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमांत जिले के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए 5 अक्टूबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उप जिलाधिकारी की ओर से भारत तिब्बत सीमा पुलिस को पत्र के जरिए इसकी सूचना दे दी गई है। आईटीबीपी मिर्थी के कमांडिंग आफिसर को भेजे पत्र में उप जिलाधिकारी धारचूला दिवेश शाशनी ने कहा है कि ग्राम गुंजी, कालापानी, ज्योलिकांग में वीआईपी कार्यक्रम प्रस्तावित है। वर्तमान में आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा संचालित है। उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम को देखते हुए पांच अक्तूबर से आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा पर रोक रहेगी। छह अक्तूबर से स्थानीय ग्रामीण और वीआईपी कार्यक्रम में तैनात कर्मियों को ही इनर लाइन क्षेत्र में जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।प्रधानमंत्री के चौदास घाटी के नारायण आश्रम और व्यास घाटी के ज्योलिकांग प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आपदा सचिव रंजीत सिन्हा शनिवार को हेलीकॉप्टर से नारायण आश्रम पहुंचे। डीएम रीना जोशी और उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी भी शनिवार को व्यवस्था का जायजा लेने हेलीकॉप्टर से नारायण आश्रम गए। उन्होंने वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।