पिथौरागढ़। अर्थ सोसायटी फॉर द वेलफ़ेयर ऑफ़ मैनकाइंड और अर्थ रंगमंडल द्वारा डॉ. शंकर शेष’ लिखित नाटक “एक और द्रोणाचार्य” का मंचन किया गया।
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और संस्कार भारती, जनपद पिथौरागढ़, उत्तराखंड प्रांत के सहयोग से मनोज लीला भट्ट के निर्देशन में, नगर पालिका हॉल, पिथौरागढ़ में मंचित इस नाटक के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत रहे। मंच का संचालन विप्लव भट्ट के द्वारा किया गया। इस नाटक के ज़रिए में महाभारत समय काल के गुरु द्रोणाचार्य के जीवन प्रसंगों को आधार बनाकर वर्तमान शिक्षा विसंगतियों को वर्तमान शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात तथा आर्थिक और सामाजिक दबावों के चलते निम्न मध्यमवर्गीय व्यक्ति के असहायपन को उजागर किया गया है। इसको मंच पर नरेश भट्ट, रोहित यादव, विक्स भट्ट, तनुजा गोस्वामी, जितेंद्र धामी, मनीषा जोशी, दीक्षा गोस्वामी, सपना, मनीषा, दीपक मंडल जैसे अभिनेताओं के द्वारा बड़ी ही खूबी से अभिनीत किया। साथ ही मंच के पीछे से भी अन्य टीम के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा से नाटक के मंचन में बखूबी साथ दिया।
अर्थ सोसायटी फॉर द वेलफ़ेयर ऑफ़ मैनकाइंड के महासचिव और नाटक के निर्देशक मनोज लीला भट्ट ने बताया कि नाटक में मंचन के साथ-साथ जनपद पिथौरागढ़ के स्कूलों में बच्चों को रंगमंच की उनके जीवन महत्ता के बारे में बताया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुद को और शहर को स्वच्छ रखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।