पिथौरागढ़। मड़मानले के जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को मेला आयोजित हुआ। देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूरा मड़मानले क्षेत्र भगवान जगन्नाथ और मां भगवती के जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में पहुंचे मेलार्थियों ने मेले में सजी दुकानों से जमकर खरीददारी भी की।
भगवान जगन्नाथ के मंदिर में मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। गलात, भौतड़ी, खनका, बस्ती, सिरड़ आदि गांवों से देवताओं के डोले मंदिर पहुंचे। डोले में अवतरित देव डंगरियों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। दोबांस, धुर्चू, नैनीपातल, पलेटा, सतगढ़ आदि क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मेलार्थी पहुंचे थे। मेले में बड़ी संख्या में दुकानें भी लगी थी। मेलार्थियों ने खूब खरीदारी की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। मेला संपन्न कराने में भूपेंद्र खनका, दानी राम, भूपाल सिंह, कुंवर सिंह, संतोष पाठक, देव सिंह, अमित धामी, डंबर सिंह आदि ने सहयोग दिया।