पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पिथौरागढ़ सजने लगा है। सड़कों में डामरीकरण के अलावा दीवारों पर पेंटिग का कार्य किया जा रहा है। प्रस्तावित सभा स्थल स्पोर्ट्स स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। यहां की दीवारों पर कुमाऊंनी संस्कृति पर आधारित चित्र उकेरे जा रहे हैं।
आगामी 11 और 12 अक्टूबर प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। 11 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्योलिंगकांग आदि कैलाश और नारायण आश्रम जाएंगे। 12 को पिथौरागढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। नैनीसैनी हवाई पट्टी से लेकर स्टेडियम तक सड़क को हाटमिक्स किया जा रहा है। इसके अलावा विकास भवन की दीवारों से लेकर स्टेडियम की दीवारों पर ऐंपन कला सहित तमाम प्रकार की चित्रकारी की जा रही है। इस चित्रकारी के माध्यम से कुमाऊंनी संस्कृति को उकेरा जा रहा है। यह पेंटिंग लोगों को काफी भा रही है।