पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की महिला क्रिकेटर करुणा और दीपिका का उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हो गया है। दोनों के क्रिकेट टीम में चयन पर जिले में खुशी की लहर है।

पिथौरागढ़ के आठगांव शिलिंग मरसोली निवासी करुणा सेठी मल्लिकार्जुन स्कूल की 12वीं की छात्रा है। करुणा तेज गेंदबाज है। ग्राम सिरकुचपिथौरागढ़ निवासी दीपिका चंद ओपनर बल्लेबाज हैं। दोनों होनहार खिलाड़ियों के चयन से जिले में खेल प्रेमियों मे खुशी का माहौल है। उत्तराखंड के गवर्निंग काउंसलिंग के सदस्य उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि उत्तराखंड अंडर- 19 की 16 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम आठ अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक मध्य प्रदेश में एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने करुणा और दीपिका के चयन पर खुशी प्रकट की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता, दिनेश भट्ट, पारस मुंडेला, मनोज कुमार, कैलाश चंद, क्रिकेट कोच राजिंदर सिंह गुरौ सहित तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी प्रकट की है।