रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में हुए अरुण कुमार हत्याकांड का 15 घंटे में खुलासा कर दिया है। हत्या परिचित द्वारा ही की गई थी। पुरानी रंजिश व लूट के इरादे से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या में प्रयुक्त बेस बॉल के बैट अन्य लूटा हुआ माल बरामद कर लिया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक वादी की तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर पुलिस ने धारा 302/392 के तहत शक्ति पुत्र विजय निवासी कीरतपुर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर तफ्तीशी पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों के विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमाल हसन को सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में घटना में संलिप्त व्यक्तियो की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शक्ति कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कीरतपुर रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर को प्रीत बिहार फेस-2 बरादरी रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शक्ति के कब्जे से मृतक अरुण कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी सुभाषनगर डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर के कब्जे से मृतक अरुण कुमार का मोबाईल फोन बरामद हुआ। अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम केसरपुर से मृतक अरुण की हत्या कर लूटी हुई मोटर साईकिल यूके 06बीबी 4211 स्प्लेण्डर बरामद की गयी है। बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी है।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि लालच में आकर बदले की नियत से अभियुक्त ने अरुण को बेसबाल के डण्डे से मार दिया । जिससे अरुण जमीन पर गिर गया तथा छटपटाते हुए बचाओ की आवाज देने लगा। अभियुक्त द्वारा पुनः बेस बाल के डण्डे से लगातार 20-25 बार अरुण कुमार के सिर व शरीर पर प्रहार किया गया । जिससे अरुण कुमार की मौके पर मृत्यु हो गयी थी। मृतक अरुण की जेब से मोबाइल फोन निकालकर तथा मृतक की मोटर साईकिल को लूट कर मौके से फरार हो गया। इस प्रकार अभियुक्त द्वारा अरुण कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी सुभाषनगर डिबडिया बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की डण्डे से कई बार वार कर निर्मम हत्या की गयी है।