पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति के साथ नौकरी लगाने के नाम पर 61 हजार रुपये की ठगी कर दी गई। शिकायत मिलने पर फाइनेंशियल फ्राड यूनिट ने रुपये वापस दिलाए हैं।
बिशन सिंह, निवासी गैना के साथ अंजान लोगों ने फोन के माध्यम से उन्हें चण्डीगढ़ में सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ 61000 रुपये की धोखाधड़ी कर दी थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 में मुकदमा दर्ज किया गया। एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से मंगल राम निवासी रजौली पोस्ट व थाना बराड़ा जिला अंबाला हरियाणा, हाल बुड़ैल थाना साउथ सेक्टर 34 चंडीगढ़ को धारा- 41(क) सीआरपीसी को नोटिस दिया था। पुलिस ने शिकायतकर्ता को रुपये वापस दिलाए। इसके लिए उसने पुलिस का आभार प्रकट किया है।