पिथौरागढ़। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पिथौरागढ़ की ओर से मड़ गांव में नैतिक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पावर ग्रिड के उप प्रबंधक राकेश भारती ने पीडीपी (पब्लिक इंट्रेस्ट डिस्कोजर एंड प्रोटेक्शन ऑफ इन्फार्मर्स) के संकल्प के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इसके तहत कोई भी व्यक्ति केंद्र सरकार या उसके अधीन लोक उपक्रम, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, केंद्रीय अधिनियम के स्थापित नियम, केंद्र सरकार की कंपनियों और स्वशासित निकायों के कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत कर सकता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पावर ग्रिड के कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।