पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के पूर्व सैनिक संगठन ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। पूर्व सैनिक संगठन उपाध्यक्ष मयूख भट्ट के नेतृत्व में सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन की क्षमता बढ़ाने तथा सैनिकों को आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को अपर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा है कि
पिथौरागढ़ जिले में 27000 पूर्व सैनिक और 12000 कार्यरत सैनिक हैं। इसके अलावा उनके आश्रित तथा अर्धसैनिक बलों के पूर्व सैनिकों, परिवार जनों को शामिल करने पर 55000 से अधिक सेना की पृष्ठभूमि से जुड़े लोग जनपद में निवास करते हैं। बावजूद इसके इस सीमांत, दूरस्थ जनपद पर पूर्व सैनिकों को हमेशा उपेक्षित किया जाता रहा है। पूर्व सैनिकों को भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए हर बार गुहार लगानी पड़ती है।
पूर्व सैनिकों ने कहा है कि ईसीएचएस व एमएच में चिकित्सा सुविधा की बेहतर व्यवस्था न होने तथा छोटे-छोटे जांचों (ultrasound, MRI, etc)के लिए व्यक्तिगत खर्चे खुद वहन करने की मजबूरी रहती है।
उन्होंने कहा है कि सैनिक पृष्ठभूमि के लोग तथा वीरता पदक तथा अन्य अलंकृत सैनिकों के इतिहास को संरक्षित करने और पूर्व सैनिकों के बैठने तक के लिए कोई सभागार तथा सैनिक संग्रहालय तक जनपद में नहीं है।
इस अवसर पर शंकर सिंह सामंत, इंदर सिंह, महेश सिंह, नारायण सोराड़ी, प्रेम टम्टा,दयाल सिंह मेहता,उमेश फुलेरा, विक्रम सिंह सेना मेडल, नवीन गिरी, दिवाकर सिंह, हरीश पंत, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र जोशी, सचिव रमेश सिंह महर सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक शामिल रहे।