पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन वर्ष से लापता एक युवती को ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। युवती नेपाल में रह रही थी।
29 नवंबर 2020 को लोकेश थापा, हाल निवासी बिण पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, उसकी बहन हेमा थापा घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जो काफी ढूँढखोज करने पर भी नहीं मिल पा रही है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में उक्त युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जिसकी विवेचना वर्तमान में महिला उप निरीक्षक पूजा मेहरा द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, ऑपरेशन स्माइल टीम पिथौरागढ़ द्वारा उक्त उक्त प्रकरण गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए आज दिनांक- 30.09.2023 को गुमशुदा युवती हेमा थापा पुत्री किशन सिंह थापा को झूलाघाट से सकुशल बरामद कर उसके पिताजी के सुपुर्द किया गया। युवती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह घर से नाराज होकर नेपाल चली गई थी तथा वहीं निवास कर रही थी। युवती के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।