पिथौरागढ। ब्रेक फेल होने से अस्कोट के समीप सेना के दो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। सेना के एक ट्रक की चपेट में आने से एक प्राइवेट कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में तीन जवान घायल हुए हैं। तीनों को सेना अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती किया गया है।
अस्कोट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अपराह्न तीन बजे सेना की कानबाई चंपावत से धारचूला की ओर जा रही थी। अस्कोट के थाम के समीप एक वाहन का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद आगे-पीछे चल रहे दो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। इस दौरान एक प्राइवेट कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सेना के घायल हो गए। वाहनों में लदा सामान सड़क पर बिखर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही अस्कोट से थाना प्रभारी उमराव सिंह नेगी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सेना के चरमा स्थित अस्पताल भेजा। वहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पिथौरागढ़ भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों का सेना अस्पताल में उपचार चल रहा है।