धारचूला ( पिथौरागढ़)। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक मेघा शर्मा कर रही हैं।
मामले के अनुसार धारचूला निवासी एक नाबालिग की तहरीर के आधार पर आरोपी नीतू राठौर के खिलाफ धारचूला कोतवाली में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये की घोषणा की थी। पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से आरोपी नीतू राठौर मूल निवासी- अशोक सम्राट नगर जिला बरेली थाना बारादरी, उत्तर प्रदेश उम्र-24 वर्ष को बस स्टेशन रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।