पिथौरागढ़। रक्तदान दिवस पर एक अक्तूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आठ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जबकि 80 लोगों ने आपात स्थिति में जरूरमंदों की मदद के लिए रक्तदान करने के लिए पंजीकरण किया।
रविवार को रक्तदान का शुभारंभ जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.नरेंद्र शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बीमार, दुर्घटना के घायलों की जान बचाने के लिए रक्त की उपलब्धता जरूरी है। इसको देखते हुए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी भी जरूरमंद की जान बचा सकता है। इस अवसर पर कुंदन सिंह, जे. धामी, यश जोशी, चंद्रशेखर, विक्रम बाल्मीकी, विश्वदेव पांडेय वासु, पवन कुमार, दिलीप ने रक्तदान किया।इसके अलावा संत निरंकारी मंडल के स्वयं सेवियों सहित 80 लोगों ने जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण कराया।