पिथौरागढ़। लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी की बैठक भगवान सिंह बसेडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर 2023 को मंदिर में अखण्ड रामायण का संगीतमय पाठ होगा। 17 अक्टूबर को दिन 2 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कमेटी ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। बैठक में दामोदर पाण्डे, डा. अशोक पत्त, कर्नल बीएस खाती, चक्र घर पन्त, महेश मखौलिया, राजेन्द्र चिल्कोटी, देवी दत्त पाटनी आदि लोग उपस्थित थे ।