बागेश्वर। एसओजी टीम ने 404 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिले की पुलिस एक सप्ताह के भीतर बागेश्वर पुलिस द्वारा 04 मामलो में 4.330 किग्रा चरस के साथ 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चुकी है।
     एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी  टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान बालीघाट के पास पंद्रहपाली तिरहा से वीरेंद्र सिंह परिहार निवासी- सेल्टा कमेड़ी, थाना-कोतवाली बागेश्वर, जिला बागेश्वर, उम्र- 26 वर्ष को  404 ग्राम(कपड़े सहित) चरस के साथ गिरफ्तार किया l आरोपी के। उसके खिलाफ धारा- 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।