पिथौरागढ़। घाट चौकी पुलिस ने एक अल्टो कार से 10 पेटी अवैध शराब और बीयर बरामद की है। पुलिस को देखकर कार चालक फरार हो गया। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर नशे के ​खिलाफ लगातार अ​भियान चलाया जा रहा है। चौकी प्रभारी घाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान घाट बैण्ड पर ढाबे के पास एक अल्टो कार संख्या यूए 05-8978 में 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा 02 पेटी बीयर (कुल 10 पेटी) बरामद की। कार चालक पुलिस को आते देख अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बरामद माल के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्य​​क्ति के ​खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त कार को भी सीज किया गया। पुलिस कार चालक का पता लगा रही है। शराब बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरेश कम्बोज, हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय, सूर्य प्रकाश शामिल रहे।