पिथौरागढ़। बुधवार को सिंगाली क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक धनलेख मेला धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मेले में दूरदराज के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान छुरमल देव व कासिन देव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पुजारी मोहन चन्द्र ओझा व विजय ओझा ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की। प्रति वर्ष पांपाकुशा एकादशी को लगने वाले इस मेले में दोपहर बाद ढोल- नगाणों व देवडांगरो के साथ देव-जातों का आने का क्रम शुरू हुवा। इस बार बस्तडी, सूनाकोट, उड़मा, पथरकोट, मझेड़ा-बाराकोट, जेठीगांव आदि क्षेत्रों से लगभग आधा दर्जन जातें मेले में पहुंची। देवडांगरो ने श्रद्धालुओं व मेलार्थियों को आशीर्वाद दिया।

मेले में आसपास के क्षेत्रों के साथ ही अस्कोट, नारायणनगर, बगड़ीहाट, जमतड़ी, कूटा, डीडीहाट, चर्चा, जौरासी, कनालीछीना आदि दूरस्थ क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ ही मेले में लगीं विभिन्न प्रकार की दुकानों से आवश्यक वस्तुओं की जमकर खरीदारी भी की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु अस्कोट पुलिस के जवान तैनात रहे।