पिथौरागढ़। टायर ट्यूब से काली नदी से नेपाल जा रहे युवक को एसएसबी ने पकड़ लिया। युवक से कुछ सामान भी बरामद हुआ जिसे एसएसबी ने कस्टम के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एसएसबी 55वीं बटालियन के जवान भारत नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक सामान के साथ टायर ट्यूब से नेपाल जा रहा था। एसएसबी ने अंतर राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तरीके से आवाजाही के लिए ट्यूब का उपयोग करने पर युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम मनोज मेहरा निवासी बैतड़ी दशरथ चंद नगरपालिका, 6 सेरा दालीबगड़ बताया। कस्टम अधीक्षक राजेश भोला दंत पांडेय ने बताया कि नेपाली युवक से बरामद सामान को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

You missed