पिथौरागढ़। रविवार शाम लगभग 5 बजे आईटीबीपी जवान की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार खच्चरों से सामान छोड़कर आते समय आईटीबीपी में तैनात त्रिमोहन सिंह पुत्र बाबूलाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट अटरहट तहसील चितला ज़िला बांदा उत्तर प्रदेश मैन सिंह टाप के समीप चट्टान से खाई में गिर गया। साथी हितेश कुमार ने अपनी यूनिट मुनस्यारी को सूचना दी जिस पर आईटीबीपी रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हुईं। जवान की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक को खाई से निकालकर आज मुनस्यारी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्रभारी थानाध्यक्ष बी सी मासीवाल द्वारा पंचनामे की कारवाई की गई।