पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के देवलथल तहसील में शौच के लिए गुफा में गया ग्रामीण मलबे में दब गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवलथल तहसील के बिछुल गांव निवासी प्रकाश राम(48) सोमवार शाम को बकरी चराने नजदीक के जंगल गया था। इस दौरान जब वह शौच के लिए एक छोटी सी गुफा के भीतर गया तो उसी दौरान पहाड़ी भरभराकर उसके ऊपर गिर गई। इससे वह मलबे में दब गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार को दी। इसके बाद एसडीआरएफ, राजस्व और थल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद शव मलबे से बाहर निकाला। प्रकाश राम की मौत से पत्नी, तीन बेटियां और एक साल का बेटा बेसहारा हो गए हैं। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।